गांगुली ने की पदकवीरों की तारीफ

शनिवार, 11 अगस्त 2012 (20:29 IST)
FILE
भारत लंदन ओलिंपिक में अब तक भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया लेकिन पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की जिन्होंने अब तक इस खेल महाकुंभ में चार पदक जीते हैं।

भारत के नाम पर अभी एक रजत और तीन कांस्य पदक दर्ज हैं। उसने चार साल पहले बीजिंग ओलंपिक में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते थे। गांगुली ने कहा कि ओलिंपिक में जीतना आसान नहीं होता। चाहे वह स्वर्ण हो, रजत या कांस्य, पदक जीतना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पदक विजेताओं- विजय कुमार, गगन नारंग, साइना नेहवाल और मैरीकॉम- की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। हमने बीजिंग से अधिक पदक जीते हैं। यह भारतीय खेलों के लिए अच्छा संकेत है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें