अल्जीरिया के ताओफिक माखलोफी ने विवादास्पद तरीके से अयोग्य ठहराए जाने और फिर उसके बाद वापस बुलाए जाने के 24 घंटे के अंदर मंगलवार को पुरुषों की 1500 मीटर का स्वर्ण पदक जीता।
सोमवार को माखलोफी को बताया गया था कि उनको बाहर किया जाता है क्योंकि उन्होंने 800 मीटर दौड़ की हीट में अपनी तरफ से भरसक प्रयास नहीं किए थे, लेकिन चिकित्सा परिणामों की जांच के बाद फैसला बदल दिया गया और माखलोफी को 1500 मीटर में दौड़ने की अनुमति दे दी गई।
अल्जीरिया के इस धावक ने तीन मिनट 34.08 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अमेरिका के लियोनेल मानजानो ने तीन मिनट 34.79 सेकंड के साथ रजत जबकि मोरक्को के अबादालाती इगाइडर ने तीन मिनट 35.13 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
मौजूदा चैंपियन असाबेल किपरोप और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता सिलास किपलगाट दोनों ही कोरियाई धावक क्रमश: 12वें और 7वें स्थान पर रहे। (भाषा)