सर्बिया को पहला स्वर्ण, गैबोन ने भी पहला पदक जीता

रविवार, 12 अगस्त 2012 (12:44 IST)
FILE
मिलिसिया मैंडिक ने महिला हेवीवेट ताइक्वांडो में सर्बिया को लंदन ओलिंपिक खेलों में पहला स्वर्ण पदक दिलाया, जबकि गैबोन ने एंथोनी ओबामे की बदौलत पुरुष हेवीवेट ताइक्वांडो स्पर्धा से पहला ओलिंपिक पदक अपनी झोली में डाला।

पुरुषों के फाइनल में ओबामे भले ही जज के फैसले से इटली के कालरे मोलेफेटा से हार गए, लेकिन पश्चिम अफ्रीकी देश के लिए यह बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि गैबोन का यह पहला ओलिंपिक पदक था।

रजत पदक जीतने के बाद ओबामे ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत है। हम भविष्य में और भी पदक जीतने की कोशिश करेंगे। महिला वर्ग में मिलिसिया ने खेलों में सर्बिया को पहला स्वर्ण पदक दिलाया, जो उनके देश की ओर से ओलिंपिक ताइक्वांडो का भी पहला पदक है। (भाषा) .

वेबदुनिया पर पढ़ें