सीरिया की धावक ओलिंपिक से बाहर

रविवार, 12 अगस्त 2012 (00:20 IST)
FC
सीरिया की 400 मीटर बाधा दौड़ की धावक गाफ्रान अलमुहम्मद को प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइलेहेक्सेननियामिन के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद ओलिंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने यह जानकारी दी।

तेइस वर्षीय अलमुहम्मद का तीन अगस्त को परीक्षण किया था, जिसके दो दिन बाद वे अपनी स्पर्धा की पहले राउंड की हीट में आठवें स्थान पर रही थीं।

आईओसी ने एक बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति घोषणा करती है कि उसने सीरिया की एथलीट गाफ्रान अलमुहम्मद को डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन के लिए खेलों से डिस्क्वालीफाई कर दिया है।

बयान के अनुसार, उसे लंदन ओलिंपिक 2010 की महिला 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है, जहां वे पहले राउंड की दूसरी हीट में आठवें स्थान पर रही थीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें