अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के डोपिंग के दोषी अमेरिकी साइकलिस्ट टायलर हैमिल्टन का 2004 एथेंस खेलों में जीता स्वर्ण पदक छीने जाने के एक दिन बाद ही शुक्रवार को डोपिंग के कारण प्रतिबंध झेलकर खेलों में वापस लौटे तीन एथलीटों ने लंदन ओलिंपिक की अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर सनसनी मचा दी।
इन खेलों के 14वें दिन शुक्रवार को तुर्की की धाविका एस्ली कैकिर अल्पतेकिन ने 1500 मी. दौड़ में रूस की एथलीट तातियाना लिसेंको ने तार गोला फेंक में और ट्यूनिशिया के तैराक ओसुआमा मेल्लोउली ने 10 किमी मैराथन तैराकी में स्वर्ण पदक जीत लिए। इसी दिन अमेरिका ने महिला फर्राटा रिले में रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता, जबकि लंबी दूरी की दौड़ में इथोपिया ने अपना दबदबा कायम रखा।
14वें दिन की समाप्ति के बाद अमेरिका 41 स्वर्ण, 26 रजत और 27 कांस्य समेत 94 पदक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि चीन 37 स्वर्ण, 25 रजत और 19 कांस्य के साथ 81 पदक लेकर दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर मौजूद मेजबान ब्रिटेन के खाते में 25 स्वर्ण, 15 रजत और 17 कांस्य समेत कुल 57 पदक हैं। रूस 15 स्वर्ण, 21 रजत और 27 कांस्य समेत 63 अंक लेकर चौथे स्थान पर आ गया है।
आईओसी ने मंगलवार को हैमिल्टन का स्वर्ण पदक छीनकर पेशेवर साइकलिंग से संन्यास ले चुके रूसी साइकलिस्ट वाएचेस्लाव एकिमोव को देने और कांस्य विजेता अमेरिका के बाबी जूलिच को रजत तथा प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे ऑस्ट्रेलिया के माइकल रोजर को कांस्य पदक देने का एलान किया था, लेकिन एक दिन बाद ही आए परिणामों ने सबको चौंका दिया है। (वार्ता)