बॉक्सिंग अकादमी मेरी प्राथमिकता- मैरीकॉम

शनिवार, 11 अगस्त 2012 (21:50 IST)
FILE
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का कहना है कि ओलिंपिक में पदक जीतने का अपना सपना पूरा करने के बाद अब उनकी प्राथमिकता अपनी मुक्केबाजी अकादमी को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करना और उसमें सुधार करना है।

मणिपुर की मैरीकॉम ने कहा कि मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया और मेरे लिए प्रार्थना की। मुझे सम्मानित करने के लिए मैं मणिपुर और असम सरकार का धन्यवाद करना चाहती हूं। अब मेरी प्राथमिकता मणिपुर में मेरी अकादमी का पुनर्निमाण और उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करना है।

असम में भी अकादमी खोलने के लिए मैरीकॉम को भूमि आवंटित करने की मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की घोषणा पर मैरीकाम ने कहा कि यदि असम सरकार वहां मुक्केबाजी अकादमी में ढांचागत विकास के लिए पैकेज दे तो वहां भी मेरी अकादमी की शाखा खोली जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि मैरीकॉम को असम सरकार ने 20 लाख रुपए का नकद इनाम और राज्य में बॉक्सिंग अकादमी बनाने के लिए भूमि आवंटित करने की घोषणा की है। इससे पहले मणिपुर सरकार ने भी अपनी इस स्टार मुक्केबाज को 50 लाख रुपए के इनाम और दो एकड़ भूमि देने की घोषणा की थी।

मैरीकॉम को अरुणाचल सरकार देगी 10 लाख रुपए : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम टूकी ने लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटी मणिपुर की महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

टूकी ने यहां अरुणाचल खेल प्राधिकरण के भवन, महिला छात्रावास और अन्य खेल सुविधाओं के उद्‍घाटन के मौके पर कहा कि ओलिंपिक में पहली बार शामिल महिला मुक्केबाजी का पदक जीतने के लिए मैरीकॉम को यह सम्मान दिया जाएगा। टूकी ने कहा कि मैरीकॉम ने साबित किया है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में तमाम खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं।

उनकी कामयाबी पूरे भारत को प्रेरणा देगी। हमारे राज्य में भी उम्दा खिलाडी हैं और उन्होंने मुक्केबाजी, तीरंदाजी और अन्य खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपनी क्षमता साबित की है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें