लुका पहुंची 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में

बुधवार, 8 अगस्त 2012 (19:31 IST)
FILE
भारत की टिंटु लुका ने लंदन ओलिंपिक खेलों की महिला 800 मीटर दौड़ की एक हीट में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। लुका ओलिंपिक स्टेडियम में दूसरी हीट में 2:01.75 सेकंड का समय लेकर मौजूदा विश्व चैंपियन रूस की मारिया साविनोवा (2:01.56) और अमेरिका की एलिस शेमीट (2:01.65) के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।

प्रत्येक छ: हीट में से शीर्ष तीन एथलीट और फिर सर्वश्रेष्ठ छ: अन्य एथलीट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो भारतीय समयानुसार रात 12 बजे (यानी शुक्रवार) को होगा।

लुका ने चौथे नंबर पर शुरुआत की और वे पहले लैप में कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर भी रहीं लेकिन फिर वे चौथे स्थान पर खिसक गईं और तब ऐसा लग रहा था कि वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। लेकिन इस 23 वर्षीय भारतीय ने मोरक्को की मालिका अकोयी (2:01.78) को पछाड़ दिया और तीसरे स्थान पर रहीं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें