मां तुलसी के यह 2 मंत्र हैं बहुत काम के, यश, धन और सफलता के साथ देंगे मन की शांति
तुलसी की प्रतिदिन पूजन करने से घर में धन-संपदा, वैभव, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। प्रतिदिन मां तुलसी से मनोकामना कही जाए तो वह भी निश्चित रूप से पूरी होती है। प्रस्तुत है मां तुलसी के दो दिव्य मंत्र :