निशा दहिया से लेकर विनेश फोगाट और अंतिम पंघाल तक भारतीय कुश्ती के लिए इस पेरिस ओलंपिक में कुछ भी सही नहीं गया है। निशा दहिया को चोट के कारण हार मिली तो विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर डिस्क्वालिफाय हुई। वहीं अंतिम पंघाल पर अनुशास्नात्मक कार्यवाही के तहत भारत वापस भेज दिया गया है। आज अंशु मलिक भी अपना मैच हार गई थी।
लेकिन भारतीय पहलवानी दल के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सहरावत को 10--0 से जीत मिली। भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने बृहस्पतिवार को यहां पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी। अमन ने टेकडाउन करके दो और अंक जुटाये और 10-0 से बढ़त बना ली जबकि अभी मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे।अमन का अंतिम आठ मुकाबला शाम में होगा।