केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इलेक्ट्रिक कार से संसद भवन पहुंचे। जावड़ेकर ने कहा, सरकार धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल बढ़ा रही है क्योंकि ये प्रदूषण मुक्त हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे प्रदूषण से निपटने में योगदान दें और सार्वजनिक परिवहन या इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का इस्तेमाल करें।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली वायु प्रदूषण की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ, लेकिन यह लगातार दूसरे दिन खराब श्रेणी में रही। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 दर्ज किया गया। रविवार को इसी समय वायु गुणवत्ता सूचकांक 254 दर्ज किया गया था।