कुंभ के पहले शाही स्नान में स्‍मृति ईरानी ने लगाई डुबकी, ट्वीट कर कहा, हर-हर गंगे

Webdunia
मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (10:29 IST)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति के पहले शाही स्नान के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार तड़के कुम्भ शुरू हो गया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने पहले शाही स्नान पर संगम तट पर स्नान किया।
 
स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर गंगा स्‍नान की फोटो भी शेयर की। उन्होंने साथ ही ट्वीट कर लिखा हर हर गंगे। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के करोड़ों लोगों को कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्‍होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया। उन्‍होंने लिखा, प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं।

<

प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं।

मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे।

मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें। pic.twitter.com/qAxJtNrUPn

— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2019 >उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख