क्या बोले संत : सामंत भारती नाम के एक संत ने कहा, “मैं अखाड़े में था, तभी धमाके की आवाज सुनकर मैं बाहर आया और लोगों को भागते देखा। थोड़ी ही देर में और दो धमाके हुए। जल्दी ही हर कोई अपने शिविरों से बाहर आ गया.. मेरा दिल अब भी धड़क रहा है।” इससे पहले महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया था महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई।