fire breaks out at the Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज में कुंभ मेला अपने पूरे शबाब पर है। ऐसे में परिक्षेत्र के शास्त्रीय ब्रिज सेक्टर 19 कैंप में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे।आग हवा के चलते फैल गई है। पुलिस प्रशासन ने बेरिकेडिंग करते हुए क्षेत्र में आवाजाही रोक दी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एडीजी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट में यह आग लगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से बात की है।प्रधानमंत्री ने आग की घटना की जानकारी ली।
आग की लपटों को देखकर श्रद्धालु दहशत में आ गए हैं। तत्काल प्रभाव से दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण टेंट में रखें हुए गैस सिलेंडर माना जा रहा है। आग के साथ तेज धमाकों की आवाज से आसपास के श्रद्धालु सहम गए हैं। इस आग में 25 के करीब टेंट झुलस गए हैं। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और अन्य विभाग की टीमें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।