Mahakumbh 2025 : पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महाजाम, रास्ते बंद, वाहनों की 10 से 12 KM तक लाइन, भारी पड़ा VIP कल्चर
रविवार होने के कारण महाकुंभ मेला क्षेत्र में जबरदस्त भीड़ है। लोग कई किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर हैं। पूर्णिमा का शाही स्नान होने से भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। प्रयागराज में महाकुंभ के चलते भारी भीड़ के कारण संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है। स्टेशन बंद होने से यात्री परेशान हैं जबकि मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन यातायात सुचारू करने के प्रयास में जुटा है।
शहर से बाहर निकलने में भी पसीने छूट जा रहे हैं। डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण के मुताबिक वीकेंड के चलते अचानक से भीड़ बढ़ गई है। रूट डाइवर्जन भी लागू किया गया है। हमारा सबसे पहला उद्देश्य है कि लोग सकुशल स्नान करें, इसलिए संगम पर भीड़ को रुकने नहीं दिया जा रहा है। स्नान के बाद भीड़ को वहां से हटाया जा रहा है। शनिवार को भी भारी यातायात के कारण और अत्यधिक भीड़ होने से रोकने के लिए प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में जाने वाले सैकड़ों वाहनों को मध्यप्रदेश में रोक दिया गया था।