Yogi Adityanath's statement : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ-2025 (Prayagraj Maha Kumbh 2025) ने पूरी दुनिया को 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' का संदेश दिया है। 'एक्स' पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ (Adityanath) ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी (Narendra Modi) के यशस्वी मार्गदर्शन में आस्था, एकता और समता के महासमागम महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' का संदेश पूरी दुनिया को दिया है।
विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त : 'एक्स' पोस्ट में आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में महाकुंभ के सफल समापन पर उन्हें बधाई दी थी। गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में विष्णु देव साय ने कहा कि आज मैंने उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है।