Pro Kabaddi League: अंतिम रेड में बंगाल ने जयपुर को हराया

मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (14:06 IST)
बेंगलुरू: मोहम्मद नबीबक्श ने मैच की आखिरी रेड पर सुपर टैकल को अंजाम देकर मौजूदा चैम्पियन बंगाल वारियर्स की हार का सिलसिला खत्म कर दिया है। बंगाल ने आठवें सीजन के 30वें मुकाबले में पहले सीजन के चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराकर लगातार तीन हार के बाद जीत हासिल की।

इस सीजन ने बंगाल को 10वें स्थान से ऊठाकर टाप-5 में पहुंचा दिया है। यह उसकी छ मैचों में तीसरी जीत है। दूसरी ओर, जयपुर को पांच मैचों में तीसरी हार मिली है। इस मैच के हीरो नबीबक्श ने सुपर टैकल के साथ सुपर-10 पूरा किया। उनकी टीम की ओर से मनिंदर सिंह (13 अंक) ने सुपर-10 पूरा किया। जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल (16 अंक) ने इस सीजन का लगातार पांचवां सुपर-10 पूरा किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Koo App
Now you know why they are the defending champions  Bengal Warriors scripted a brilliant comeback registering an enthralling victory against Jaipur Pink Panthers. Watch this match in 30 seconds here and head to our official website www.prokabaddi.com for match highlights!  #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 4 Jan 2022
शुरुआती पांच मिनट में स्कोर 5-3 से जयपुर के पक्ष में था। मनिंदर अब तक चार अंक बटोर चुके थे। मोहम्मद नबीबक्श ने अगली रेड पर दो अंक लेकर जयपुर को आलआउट की कगार पर धकेला और फिर डिफेंस ने कप्तान दीपक को लपक कर 10-5 की लीड दिला दी। मनिंदर ने इसके बाद सुपर रेड पर तीन अंक लेकर स्कोर 13-5 कर दिया। इस सीजन में लगातार सुपर-10 पूरा कर चुके अर्जुन देसवाल ने सुपर रेड पूरी करते हुए स्कोर 9-13 कर दिया। मनिंदर ने तीसरी बार दीपक सिंह का शिकार कर बीते पांच रेड में सातवां अंक लिया।

दोनों टीमों के रेडर खुलकर अंक ले रहे थे और यही कारण है कि शुरुआती 13 मिनट में एक भी डू ओर डाई रेड नहीं दिखी । मनिंदर अगली रेड पर लपके गए लेकिन देसवाल ने रनिंग हेंड टच पर अंक लेकर स्कोर 12-16 कर दिया। इस मैच की पहली डू ओर डाई रेड 16वें मिनट में आया और नबीबक्श इस पर अंक लेने में सफल रहे। इसी बीच देसवाल ने बोनस लेकर स्कोर 13-17 कर दिया। पांच रेड में दो बार आउट हो चुके दीपक हुड्डा ने अगली रेड पर अबोजार को चलता किया।

मनिंदर भी कम नहीं थे। अगली रेड पर एस्केप अंक लेकर उन्होंने अपने करियर के 800 रेड प्वाइंट्स पूरे किए। स्कोर 18-14 से बंगाल के पक्ष में था और इसी स्कोर पर पहला हाफ समाप्त हुआ। जयपुर ने मनिंदर की अगली रेड पर जयपुर के पाले में रहते हुए कांट ब्रेक करने की रिव्यू ली लेकिन उसे नकार दिया गया। मनिंदर ने इसी के साथ इस सीजन का चौथा सुपर-10 पूरा किया। अपनी अगली रेड पर एक अंक लेकर मनिंदर ने इस सीजन का पांचवां सुपर-10 पूरा किया। यह मैच चार रेडरों पर चल रहा था। बंगाल के लिए नबीबक्श औऱ मनिंदर तथा जयपुर के लिए देसवाल और दीपक लेकिन इसी बीच बंगाल के डिफेंस ने दीपक को लपक स्कोर 23-17 कर दिया। जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था। मनिंदर डू ओर डाई रेड पर थे। वह सुपर टैकल कर दिए गए। वह मैच में पहली बार आउट हुए।

स्कोर 23-19 से बंगाल के पक्ष में था। नवीन ने दर्शन को बाहर कर जयपुर का 20वां अंक लिया। नबीबक्श दो मिनट का सस्पेंशन पूरा कर वापस आए अंक लेकर मनिंदर को रिवाइव कराया। अगली रेड पर देसवाल ने रोहित को बाहर किया। देसवाल के खिलाफ काम्बीनेशन टैकल पर बंगाल के डिफेंस ने फाउल प्ले किया औऱ अंक गंवाया। 36 मिनट के खेल के बाद स्कोर 24-22 से बंगाल के हक में था। ब्रेक के बाद जयपुर ने मनिंदर को दूसरी बार आउट किया। देसवाल ने हैंड टच पर अंक लेकर दीपक को रिवाइव किया।
Koo App
”Prowl back and win!” - Coach BC Ramesh to Bengal Warriors before the match, probably!  The defending champions  make a scintillating comeback and beat Jaipur Pink Panthers in a thriller  #BENvJPP #SuperhitPanga #vivoProKabaddi - prokabaddi (@prokabaddi) 3 Jan 2022
मनिंदर की गैरमौजूदगी में नबीबक्श ने दो अंक लिए और तीन अंक की लीड ले ली। देसवाल की रेड पर दर्शन लाबी में गए और जयपुर को अंक मिला। अगली रेड पर देसवाल ने अबोजार को आउट किया। स्कोर 26-27 था लेकिन नबीबक्शन की रेड पर नितिन ने गलती की और बोनस के साथ-साथ अंक भी दे दिया। लीड 3 की हो गई थी। देसवाल ने अपनी टीम को अगली रेड पर दो अंक दे दिए। अब लीड एक की रह गई। मनिंदर अपनी टीम की अंतिम रेड पर अंक नहीं ले सके लेकिन नबीबक्श ने अंतिम रेड पर देसवाल को सुपर टैकल कर मैच जीत लिया।
(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी