भाजपा ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतारा है। रिवाबा जडेजा को BJP ने जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है। रिवाबा को इस सीट से उतारने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक धर्मेन्द्रसिंह एम. जडेजा का टिकट काट दिया।
बहन नयना जडेजा कांग्रेस में : जामनगर उत्तर सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि रवींद्र जडेजा की बहन नयना जडेजा कांग्रेस की ओर से रीवाबा के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। 2019 में, रिवाबा के भाजपा में शामिल होने के कुछ दिनों बाद रवींद्र जडेजा की बहन नयना जडेजा कांग्रेस में शामिल हो गईं। जामनगर में नयनबेन भी काफी मशहूर हैं। वह जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष और निर्वाचन क्षेत्र में बहुत सक्रिय नेता हैं।
मोदी से मुलाकात के बाद ही अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय : बीजेपी में शामिल होने के बाद रीवाबा जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। उस वक्त उनके साथ रवींद्र जडेजा भी थे। भाजपा में शामिल होने के बाद से रीवाबा लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। वह लगभग हर सुबह अपना क्षेत्र छोड़ जामनगर उत्तर में देर शाम तक सक्रिय रहती थीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के लिए भी काफी काम किया।
पिता व्यवसायी और ठेकेदार : 2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी करने वाली रिवाबा जडेजा जूनागढ़ की रहने वाली हैं, हालांकि उनके पिता लंबे समय से राजकोट में रह रहे हैं। रिवाबा का जन्म राजकोट में हुआ था। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी बड़े उद्योगपति और ठेकेदार हैं। रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। रिवाबा जडेजा राजपूत समाज के संगठन करणी सेना से भी जुड़ी हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद वह पहली बार सुर्खियों में आईं, जिसके बाद वह फिर से रवींद्र जडेजा की बहन नयना जडेजा के साथ अपने संबंधों को लेकर चर्चा में आईं। रीवाबा के भाजपा में शामिल होने के बाद नयना जडेजा कांग्रेस में शामिल हो गईं।
सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव : रिवाबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फॉलोअर्स से अपने अंदाज में इंटरैक्ट भी करती हैं। रिवाबा जडेजा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखती हैं और क्रिकेट के मैदान पर रवींद्र जडेजा का हौसला भी मजबूत करती हैं।
2017 में बेटी को दिया जन्म : रिवाबा जडेजा कांग्रेस नेता हरिसिंह सोलंकी की भतीजी हैं। 2017 में रिवाबा ने एक बेटी को जन्म दिया। रिवाबा को गुजराती खाना ज्यादा पसंद है। रीवाबा की मां प्रफुल्ल बा सोलंकी रेलवे में काम करती थीं। रीवाबा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा। परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। गुजरात 1995 से लगभग दशकों से भाजपा का गढ़ रहा है और भगवा पार्टी सत्ता में सातवें कार्यकाल के लिए वोट मांग रही है।