एक वोट की कीमत 15 हजार!

मंगलवार, 24 जनवरी 2012 (23:46 IST)
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख ने मंगलवार को यहां आरोप लगाया कि पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक एक वोट की कीमत 15-15 हजार रुपए है।

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख परमजीतसिंह सरना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सूबे के मालवा इलाके में वोटों की खरीद-फरोख्त हो रही है और एक वोट की कीमत 15 हजार रुपए है।

यह पूछे जाने पर कि मालवा के किस विधानसभा क्षेत्र चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर ऐसा किया जा रहा है तो सरना ने कहा कि इस बात से सभी अवगत हैं। हालांकि जोर देने पर उन्होंने केवल दो विधानसभा सीटों का नाम लिया। सरना ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की सीट लंबी और उपमुख्यमंत्री की सीट जलालाबाद में वोटों की खरीद-फरोख्त चल रही है।

चुनाव आयोग में शिकायत किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं धार्मिक संगठन का प्रमुख हूं। इस बारे में शिकायत करने का काम राजनीतिक दलों का है। राजनीतिक दलों को इस बारे में निर्वाचन आयोग को लिखना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें