भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष तथा पंजाब प्रभारी प्रभात झा ने मंगलवार शाम यहां बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वादा खिलाफी के पर्याय हैं। जल्दी ही उनकी सरकार 2 साल की होने वाली है। उन्हें बताना चाहिए कि इस अवधि में उन्होंने कौन-कौन सा वादा पूरा किया है?
उन्होंने कहा कि जनलोकपाल, स्वराज, वाई-फाई, मोहल्ला क्लिनिक जैसे वादे केजरीवाल ने किए थे। इनमें से 2 साल में अब तक कौन सा वादा पूरा किया है? चुनावी वादों के अलावा भी लोक सुरक्षा, शिक्षा, सेहत आदि सरकार की जिम्मेदारी होती है। वे बताएं कि इनमें से किस क्षेत्र में उन्होंने बढ़िया काम किया है?