चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी को अमृतसर (सेंट्रल) विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी दरबारी लाल के खराब स्वास्थ्य के कारण उनकी उम्मीदवारी रद्द करनी पड़ी। पंजाब के पार्टी संयोजक गुरप्रीतसिंह वड़ैच ने यहां कहा कि वे पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और खराब स्वास्थ्य के कारण अपना चुनाव प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे उनकी उम्मीदवारी रद्द करनी पड़ी। नए उम्मीदवार की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची सबसे पहले जारी की थी। उसके बाद अकाली दल और तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही जिसे अभी 40 उम्मीदवारों का ऐलान करना है। राज्य विधानसभा की 117 सीटों पर 4 फरवरी को होने वाले चुनाव में आप ने मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। पिछले चुनाव में अकाली दल को 56 सीटें, कांग्रेस को 46, भाजपा को 12 और निर्दलीयों को तीन सीटें मिली थीं। (वार्ता)