ऐतिहासिक मतदान से उड़ी राजनीतिक पार्टियों की नींद

मंगलवार, 3 दिसंबर 2013 (08:44 IST)
FILE
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए रविवार को हुए 75.20 फीसदी मतदान ने राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है। मतदान में महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है। महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 1.50 फीसदी अधिक मतदान किया है। प्रदेश की चुरू विधानसभा सीट के लिए 13 दिसम्बर को मतदान होगा।

राजनीतिक प्रेक्षक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 75.20 फीसदी पहुंचने के कारणों और इसका फायदा किस पार्टी को मिलेगा, यह पता करने में जुटे हुए है। प्रदेश की 13वीं राजस्थान विधानसभा के लिए वर्ष 2008 में 66 फीसदी मतदान हुआ था।

कांग्रेस ,भाजपा एवं अन्य राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता मतदान के गणित में लगे हुए हैं । राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने मतदान की पूर्व संध्या पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के कारण गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत दस प्रतिशत बढ़ जाने की उम्मीद जताई थी।

राजस्थान निर्वाचन विभाग के अन्तिम मतदान प्रतिशत आकड़ों के अनुसार प्रदेश में महिलाओं ने पुरूष मतदाताओं के मुकाबले 1.50 फीसदी अधिक मतदान किया है। पुरूष मतदान का फीसदी 74.91 रहा, जबकि महिलाओं का मत प्रतिशत 75.51 प्रतिशत है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें