जयपुर। राजस्थान में आगामी एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 101 सीटों पर महिलाओं को पुरुष उम्मीदवारों से टक्कर लेनी पड़ रही है लेकिन पांच सीटों पर महिला ही महिला की विरोधी बनी हुई हैं।
इन पांच सीटों पर प्रमुख दलों की महिला उम्मीदवार को महिला से ही मुख्य मुकाबला करना पड़ रहा है उनमें झालरापाटन, सादुलपुर, जायल, सोजत एवं राजगढ एवं लक्ष्मणगढ सीट शामिल है।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू मेंघवाल का नागौर जिले की जायल सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मंजू बाघमार से सीधी टक्कर लेनी पड़ रही है।
इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के सामने झालावाड जिले की झालरापाटन सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत को मुकाबला करना पड़ रहा है।
चुरु जिले की सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से हाल में कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में आई एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया और भाजपा उम्मीदवार एवं विधायक कमला कस्वां के बीच भी चुनाव में सीधी टक्कर है। (वार्ता)