धौद सीट पर नोटा ने सबको पछाड़ा

रविवार, 8 दिसंबर 2013 (11:19 IST)
FILE
सीकर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीकर जिले के धौद विधानसभा क्षेत्र की तीसरे दौर की मतगणना में पहली बार मतदाताओं को विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराए नन ऑफ द अबव (नोटा) ने सभी प्रत्याशियो को पीछे छोड़ दिया है।

धौद सीट पर नोटा ने भाजपा के प्रत्याशी गोरधन वर्मा को दूसरे स्थान पर धकेल दिया और तीसरे दौर की मतगणना में नोटा को 9192 मत मिले है जो श्री वर्मा से करीब 3500 वोट अधिक है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें