वसुन्धरा राजे की हुकूमत शीघ्र : शाहनवाज

KANAK MEDIA
बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को बीकानेर में कहा कि विधानसभा चुनाव में शीघ्र ही श्रीमती वसुन्धरा राजे की हुकूमत चलेगी। हुसैन यहां सार्दुल क्लब मैदान के समीप हैलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड सीटें इतनी लाएगी कि अगले पांच सालों बाद कांग्रेस हिम्मत भी नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव कैम्पेन बहुत बढिय़ा तरीके से प्रदेश में चल रहा है और वे पिछले 15 दिनों से दिन-रात राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चुनावी दौरा करने में इतने व्यस्त हैं जितना उन्होंने अपने चुनाव में भी नहीं किया होगा इसलिए वे जहां-जहां गए हैं वहां उन्हें भाजपा की सरकारें बनती दिख रही हैं।

एक सवाल के जवाब में शाहनवाज ने कहा कि केन्द्र की मनमोहन सरकार और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर 'दाग’ को लेकर कम्पीटिशन चला है। केन्द्र में मंत्रियों पर काफी दाग लगे तो यहां की गहलोत सरकार के मंत्रियों के दामन भी 'कटघरे' में है।

डॉलर के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के बुधवार को दिए गए बयान पर शाहनवाज बोले कि चिदम्बर एक वकील हैं इसीलिए कांग्रेस की वकालत करने का काम करते हैं। वसुन्धरा राजे यहां की जननेता हैं और सरकार बनाएंगी। वे प्रदेश में दौरा तो कर ही रहे हैं साथ ही राजे के चुनाव नामांकन के दौरान भी आ चुके हैं।

इससे पूर्व निर्धारित 4 बजकर 37 मिनट पर पीले रंग के हैलीकॉप्टर में हैलीपेड पर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज का स्वागत सांसद अर्जुन मेघवाल, पश्चिम सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. गोपाल जोशी, पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नन्दकिशोर सोलंकी, श्याम तंवर, सलीम भाटी, मोहन सुराणा, कैलाश गोयल सहित अनेक ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें