पूर्व जिला प्रमुख भगवती लाल रोत डूंगरपुर जिले के भेमई-झोंसावा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी से कीचड़ उछला और गांव के कुछ लोगों पर जा गिरा। भगवती लाल रोत खुद ही गाड़ी चला रहे थे, जिससे गुस्साएं लोगों ने चार मोटरसाइकल से उनका पीछा किया और कुछ दूर जाकर उनकी गाड़ी रुकवा दी।
गुस्साए ग्रामीणों ने उनसे सार्वजनिक रूप से जमीन पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भगवती लाल रोत माफी भी मांगते रहे, लेकिन लोगों ने एक भी नहीं सुनी। आखिरकार उन्हें घुटनों के बल जमीन पर बैठना पड़ा और फिर अपनी नाक जमीन पर रगड़नी पड़ी, तब जाकर लोग माने और उन्हें आगे जाने दिया।