जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह LPG सिलेंडरों से भरा एक ट्रक CNG टैंकर से टकरा गया। इससे दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई #Accident #JaipurNews #JaipurAccident #viralnews #LPG #CNG #JaipurRoadAccident #webdunia pic.twitter.com/98278LAmnp
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 20, 2024
उन्होंने कहा कि प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y