राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में रांग साइड से आ रही कार घुस गई। दुर्घटना में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र के NRI सर्किल के पास हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने रूट लाइन नहीं लिया था। इसके कारण यह हादसा हो गया, दरअसल सीएम भजनलाल ने खुद ही रूट लाइन के लिए मना किया है ताकि उनके काफिले के कारण किसी आम आदमी को ट्रैफिक में परेशानी न हो, इसलिए काफिले के वक्त भी ट्रैफिक चलता रहता है और मुख्यमंत्री का काफिला भी निकल जाता है।