वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वे न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने बताया कि संदेह है कि आरोपियों ने इस तरह के कई और वीडियो भी बनाए हैं। स्मृति जैन ने जैसलमेर में 70 वर्षीय बुजुर्ग का उसके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने का वीडियो बनाया था और जब वीडियो बनाया गया उस समय शानू कुमार चालक की सीट पर था।
अधिकारी ने बताया कि हाल में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें महिला दौसा के पास एक व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने कार रोकी व्यक्ति को बुलाया और दौसा की दूरी पूछी, इसी दौरान महिला ने व्यक्ति को बहलाया-फुसलाया। उन्होंने कहा कि हालांकि चेहरे धुंधले थे लेकिन संदेह है कि आरोपियों ने ही वीडियो बनाया है और मामले की जांच की जा रही है।(भाषा)