Ram Navami 2025: उपवास के कई प्रकार होते हैं। नित्य, नैमिक्तिक व्रत, काम्य आदि व्रत के अंर्तगत ही प्रात: उपवास, अद्धोपवास, एकाहारोपवास, रसोपवास, फलोपवास, दुग्धोपवास, तक्रोपवास, पूर्णोपवास, साप्ताहिक उपवास, लघु उपवास, कठोर उपवास, टूटे उपवास, दीर्घ उपवास आदि बताए गए हैं। इसमें नैमिक्तिक व्रत और काम्य व्रत तिथि विशेष में होते हैं। प्रत्येक व्रत को करने के अपने नियम हैं।
ALSO READ: राम नवमी पर कैसे बनाएं प्रभु श्रीराम की पसंदीदा पंजीरी का प्रसाद