Ram mandir aarti time and booking 2024 : अयोध्या के जन्मभूमि स्थिति राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए इस समय लाखों लोगों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन हर किसी को आरती में शामिल होने का मौका नहीं मिलता है। सभी बाहर लगे स्क्रिन पर आरती होते हुए देख सकते हैं परंतु यदि आप रामलला के समक्ष खड़े होकर आरती का लाभ लेना चाहते हैं तो जानिए आरती का समय और शामिल होने की प्रोसेस।
6 टाइम होगी आरती, श्रृंगार और संध्या में हो सकते हो शमिल।
आरती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग होगी।
बुकिंग के बाद ही आरती में शामिल होने की तारीख दी जाएगी।
बुकिंग के लिए सरकारी आईडी फ्रूफ होना जरूरी है।
दर्शन का समय:-
- सुबह 06 बजे से दोपहर 12 बजे तक
- शाम 03 बजे से रात 10 बजे तक
वर्तमान में आरती का समय:-
मंगला आरती- सुबह 4.30 बजे
श्रृंगार आरती- सुबह 6.30 से 7.00 बजे के बीच।
भोग आरती- 12.00 बजे से प्रारंभ।
मध्यान्ह आरती- दोपहर 2.30 बजे से प्रारंभ।
संध्या आरती- शाम 07.30 बजे से प्रारंभ।
शयन आरती- रात 8.30 से 9.00 बजे के बीच।
कैसे शामिल हो सकते हैं आरती में?
दर्शन और आरती के लिए कोई वीआईपी व्यवस्था नहीं है।
श्रृंगार आरती और संध्या आरती में भक्त शामिल हो सकते हैं।
आरती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन पास लेना होगा।
ऑफलाइन पास श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के कैंप ऑफिस से बनेगा जिसके लिए आईडी प्रूफ देना अनिवार्य है।
ऑनलाइन पास के लिए पहले रजिस्ट्रेशन होगा फिर बुकिंग होगी।
आरती का फिर प्रकार चुनना होगा जिसमें आप जाना चाहते हैं।
इसके बाद आपको आरती की दिनांक दी जाएगी।
ऑनलाइन पास लेने के लिए https://online.srjbtkshetra.org/#/aarti पर जाकर लॉग इन करें।