हाथियों ने लगाया मैसूर में कर्फ्यु, 1 की मौत

बुधवार, 8 जून 2011 (15:41 IST)
कर्नाटक के मैसूर शहर में बुधवार तड़के दो जंगली हाथियों के दाखिल होने से अफरा-तफरी मच गई। हाथियों के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां तक की पूरे शहर में कर्फ्यु जैसी हालात हो गई।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री एस.ए. रामदास ने बताया कि पास के वन क्षेत्र से दोनों हाथी सुबह छह बजे शहर में दाखिल हए। इनके रौंदने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे शहर में दहशत फैल गई। तीन घंटों की अफरा-तफरी के बाद वन सुरक्षाकर्मी बेहोशी की सुई लगाकर दोनों हाथियों को काबू में करने में सफल रहे। मरने वाले व्यक्ति की पहचान बम्बू बाजार के रहने वाले 55 वर्षीय रेणुका प्रसाद के रूप में की गई है।

रामदास ने बताया कि हलचल सुनकर बाहर आते ही एक हाथी ने प्रसाद को कुचल दिया। इसके बाद प्रसाद को समीप के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने प्रसाद के परिजनों को 5,00,000 रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने को कहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें