मणिपुर में मुख्यमंत्री निवास पर धमाका

मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (12:17 IST)
मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबीसिंह के सरकारी आवास के निकट सोमवार को आतंकवादियों ने एक शक्तिशाली बम विस्फोट किया, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुए इस हमले की घटना कल रात नौ बजे की है। आतंकवादियों ने राकेट लांचर के सहारे यह विस्फोट कराया अथवा बंगले के उत्तर दिशा से हाथ से बम फेंका था।

इस हमले के दौरान सिंह और परिवार के अन्य सदस्य घर में ही मौजूद थे, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आतंकवादी संगठन रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेइपाक ने हमले की जिम्मेदारी ली है। कल रात से ही क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के आवास पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकवादियों ने 14 नवंबर 2006 को हमला किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें