केरल में सरकार विरोधी लहर नहीं-बालाकृष्णन

बुधवार, 30 मार्च 2011 (17:08 IST)
माकपा के पोलितब्यूरो के सदस्य और राज्य के गृह मंत्री कोडियारी बालाकृष्णन ने कहा कि केरल में 13 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वाम लोकतांत्रिक मोर्चे को लेकर सरकार विरोधी कोई लहर नहीं है।

‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोग केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ वोट करेंगे जोकि देश में अभूतपूर्व महँगाई के लिए जिम्मेदार है।

बालकृष्णन ने कहा कि जहाँ संप्रग सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है, केरल में यूडीएफ के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें