इंदौर में CNG पाइप लाइन में आग

शनिवार, 30 अगस्त 2014 (19:10 IST)
इन्दौर। शहर के बाणगंगा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर गैस वितरण कंपनी की सीएनजी पाइप लाइन में रिसाव होने के बाद आग लग गई। आग से तीन स्कूली छात्राओं सहित चार लोग मामूली तौर पर झुलस गए।

बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी योगेश सिंह तोमर ने बताया कि अवंतिका गैस लिमिटेड की भूमिगत सीएनजी पाइप लाइन के पास खुदाई के दौरान रिसाव होने से आग लग गई।

उन्होंने कहा कि गैस पाइप लाइन के वॉल्व बंद करने तथा फायर ब्रिगेड के तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने से आग पर शीघ्र काबू पा लिया गया। इससे बड़ा हादसा टल गया।

उन्होंने कहा कि आग से तीन स्कूली छात्राओं सहित चार लोग मामूली तौर पर झुलस गए। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें