उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा, CM धामी ने दी मंजूरी

गुरुवार, 15 मई 2025 (17:02 IST)
मसूरी स्थित शहीद स्थल के नजदीक की भूमि पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 
ALSO READ: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
मुख्यमंत्री ने मसूरी शहीद स्मारक समिति के अनुरोध पर स्वीकृति दी। उन्होंने पिथौरागढ़ जिले में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर तथा पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी