'कसाब किताबें पढ़ सकता है, अखबार नहीं'

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (14:03 IST)
मुंबई पर आतंकी हमले के दौरान जीवित पकड़े गए एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को अखबार उपलब्ध कराने का अनुरोध विशेष अदालत ने अस्वीकार कर दिया है लेकिन उसके वकील को इस बात की इजाजत दे दी है कि वह कसाब को किताबें उपलब्ध करा सकता है।

कसाब के नवनियुक्त वकील अब्बास काजमी ने बताया कसाब जेल में अखबार पढ़ना चाहता है, मैंने इस संबंध में अदालत को सूचित किया था लेकिन अनुरोध पर विचार नहीं किया गया। बदले में अदालत का सुझाव था कि मैं उसे पढ़ने के लिए किताबें दे सकता हूँ।

काजमी ने कहा कि कसाब को अच्छी तरह उर्दू आती है और इस भाषा में वह उसे किताब देने की सोच रहे हैं। चौवन वर्षीय मुंबई के वकील ने बताया ये किताबें जेलर को दी जाएँगी जो इसे कसाब को सौंप देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें