कैम्पाकोला : फ्लैटों को गिराने की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
मंगलवार, 17 जून 2014 (18:15 IST)
मुम्बई। कैम्पाकोला परिसर में अवैध फ्लैटों को गिराने का कार्य 20 जून को शुरू होगा और इस पूरी गतिविधि की वीडियो रिकॉर्डिग की जाएगी और अगर कोई निवासी प्रतिरोध करता है तो इसे सबूत के तौर पर उपयोग में लाया जाएगा। शहर के नगर निकाय ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी।
अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त मोहन अदतानी ने कहा, हम फ्लैटों को गिराने से संबंधित सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे जो 20 जून से शुरू होगी ताकि अगर कोई हमें अपना काम करने से रोकता है तो इसे उच्चतम न्यायालय में निवासियों के खिलाफ सबूत के तौर पर उपयोग किया जा सकता है।
अवैध रूप से बने इन फ्लैटों को खाली कराने के पहले चरण के तहत वृहन्न मुम्बई नगर पालिक वहां की बिजली, पानी और गैस की आपूर्ति को काटेगी।
दूसरे चरण के तहत फ्लैटों की अंदर की दीवारों को गिराया जाएगा और फिर अंतिम रूप से बालकनी को गिराया जाएगा। अदतानी ने कहा कि फ्लैटों को गिराने का कार्य आज से शुरू किया जाना था लेकिन दो निवासियों की मौत के बाद मानवीय आधार पर इसे टाल दिया गया।
उन्होंने कहा, हमने फ्लैटों को गिराने का अभियान 17 जून से शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन दो लोगों की मौत के बाद अब हमने निवासियों को फ्लैट खाली करने के लिए तीन दिन का और समय दिया है। हम फ्लैट गिराने का काम 20 जून से शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन निवासियों की मौत हो गई है, उन्हें मकान खाली करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा ताकि उनके अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की जा सके। (भाषा)