कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू

शनिवार, 2 जून 2012 (20:54 IST)
FILE
47 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे के साथ 28 दिन तक चलने वाली प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा शनिवार को शुरू हो गई

दिल्ली से कल छह महिलाओं समेत श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज पिथौरागढ़ जिले में चोकरी पहुंचा। यात्रा की सभी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार नोडल एजेंसी कुमाउं मंडल विकास निगम ने कहा है कि इस साल प्रसिद्ध यात्रा के लिए कुल 16 जत्थों को रवाना होना है।

श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में 14 राज्यों- बिहार, छत्तीसगढ, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु शामिल हैं।

निगम के प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने बताया कि सबसे ज्यादा श्रद्धालु दिल्ली (13) के हैं, जिसके बाद गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक के हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालु समुद्र तल से 15060 फुट ऊपर स्थित मानसरोवर झील की परिक्रमा करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें