गुलमर्ग में गुलाबी नहीं रही ठंड

मंगलवार, 8 जनवरी 2008 (20:52 IST)
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग सहित अधिक ऊँचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में मंगलवार को तीसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश होती रही।

यहाँ से 55 किलोमीटर दूर स्थित गुलमर्ग हिल रिजोर्ट सहित ऊँचाई वाले इलाकों में दो से चार फुट बर्फ जमा हो गई है। सर्दियों में गुलमर्ग पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र होता है।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि न केवल पर्यटन पर गुजर करने वाले स्थानीय लोग बल्कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है। विभाग ने अगले कुछ माह के लिए अपना खेलकूद गतिविधि कैलेंडर जारी किया है जिसमें गुलमर्ग में पाँचवें राष्ट्रीय शीतकालीन खेल तथा अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग रेस शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि 17 से 22 फरवरी के बीच होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके साथ ही पर्यटन विभाग ने विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से मार्च के प्रथम सप्ताह में इंटरनेशनल स्कीइंग रेस आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा है।

गुलमर्ग के कोंगडूरी तथा अप्परवाथ जैसे आस-पास के इलाकों तथा कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में तीन से चार फुट तक बर्फ गिरी है।

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा-तंगधार सड़क पर सदना गली चार फुट बर्फ के नीचे दब गई है।

नियंत्रण रेखा के आसपास स्थित इलाकों तथा प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा समेत दक्षिणी कश्मीर के ऊँचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी होने की खबर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें