गोवा की संस्कृति का हिस्सा है शराब

सोमवार, 25 अगस्त 2014 (18:40 IST)
FILE
पणजी। शराब की बिक्री और उपभोग पर चरणबद्ध तरीके से केरल द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की तर्ज पर चलने की संभावना से इंकार करते हुए गोवा भाजपा के नेता डॉक्टर विल्फ्रेड मेसक्यूटा ने कहा है कि शराब का इस्तेमाल राज्य की संस्कृति का हिस्सा है।

केरल की तर्ज पर राज्य में शराब पर प्रतिबंध की संभावनाओं पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में मेसक्यूटा ने कहा यह कानून गोवा में लागू नहीं होगा। गोवावासी शादी और पार्टियों में शराब पीते हैं। इस पर कैसे प्रतिबंध लगाया जा सकता है?

मेसक्यूटा पार्टी प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने यह बयान गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर की उपस्थिति में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दिया। उन्होंने कहा कि गोवा में वैसा ही कानून लागू करने की संभावना नहीं है।

उनका बयान वरिष्ठ मंत्री सुधीन धवलीकर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पब गोवा की संस्कृति नहीं है और इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें