रायपुर। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार की कैबिनेट ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कई फैसले लिए।
मुख्यमंत्री रमन सिंह की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि बस्तर जैसे इलाकों में लोगों को आसानी से इलाज देने के लिए आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी मेडिकल अधिकारियों के 553 पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी।
यह भर्ती सीधी होगी। इससे राज्य में दुर्गम इलाके के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।