इटावा के छात्र नेता की हत्या के मामले में एसएसपी व एएसपी सहित पाँच पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश मामले की पुर्नविवेचना तीन माह में कर रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने के सीबीआई को निर्देश दिए हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जनपद इटावा के हैबरा स्थित चौधरी चरणसिंह कॉलेज के छात्र मुकेश की मौत के मामले में पुलिस द्वारा की गई जाँच की पुर्नविवेचना सीबीआई से कराने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही राज्य सरकार को इटावा के एसएसपी सियाराम शरण आदित्य, एएसपी रामपाल गौतम सहित पाँच आरोपी पुलिस कर्मियों के तबादले कर तीन माह में जाँच रिपोर्ट की प्रगति न्यायालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि छात्रसंघ की बहाली को लेकर 9 जनवरी को समाजवादी पार्टी के आह्रवान पर जनपद इटावा के हैबरा स्थित चौधरी चरणसिंह कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर इटावा की पुलिस ने विद्यालय का गेट तोड़कर छात्रों पर लाठियाँ भाजी और गोलियाँ चलाई जिनमें तीन छात्र घायल हुए और एक छात्र मुकेश की मौत हो गई।