जल्द ही ब्लड बैंक पर आएगी वेबसाइट

शुक्रवार, 1 अगस्त 2014 (14:29 IST)
FILE
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार अब जल्द ही एक वेबसाइट शुरू करने जा रही है जिसमें राज्य द्वारा चलाए जा रहे ब्लड बैंकों में स्टॉक की स्थिति, विशिष्ट समूहों के खून की उपलब्धता के बारे में सूचना मुहैया कराएगा जाएगा।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देशक विश्वरंजन सत्यपति ने बताया कि राज्य में ब्लड बैंकों के बारे में लोगों को सूचना देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि हमने ऑनलाइन के जरिए उन्हें एकसाथ जोड़ने के बारे में सोचा है और पहले से ही इस पर काम जारी है।

सत्यपति ने कहा कि उम्मीद है कि यह वेबसाइट जल्द ही तैयार हो जाएगा।

स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के संयुक्त निदेशक (रक्त सुरक्षा) डॉक्टर अरविंद बाला ने बताया कि पोर्टल बनाने के लिए बेवल को दायित्व दिया गया है और उम्मीद है कि अगले साल इसे जनवरी में शुरू कर दिया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें