तमिलनाडु में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012 (15:04 IST)
तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई से बढ़ी राहत देते हुए उनके महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की वृद्धि कर दी।

मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत वृद्धि की घोषणा को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों तथा अध्यापकों के लिए इतनी ही वृद्धि का फैसला किया है।

उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि इससे सरकारी खजाने पर 1,443.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य के पेंशनभोगी कर्मचारियों को भी मिलेगा तथा यह वृद्धि एक जुलाई 2012 से होगी। बयान में कहा गया है कि इससे 18 लाख लोगों को फायदा होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें