बाबा रामदेव के खिलाफ समन जारी

बुधवार, 20 अगस्त 2014 (21:55 IST)
FILE
धनबाद। एक स्थानीय अदालत ने अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न आरोपों के सिलसिले में योगगुरु बाबा रामदेव को उसके समक्ष 26 अगस्त को पेश होने के लिए आज समन जारी किए।

धनबाद के प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट पी चंद्रा ने बाबा रामदेव के खिलाफ आरोपों की सुनवाई करते हुए प्रथम दृष्टया सही पाया और उन्हें मंगलवार को पेश होने का निर्देश दिया।

धनबाद निवासी सुबल रवि दास और बबलू दास ने 27 अप्रैल को अदालत में अलग-अलग मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि बाबा रामदेव ने 26 अप्रैल को टीवी चैनलों और प्रिंट मीडिया पर एक बयान देकर समुदाय का उपहास उड़ाया है और उसकी भावना को आहत किया है।

बाबा रामदेव के इस बयान पर शिकायत की गई थी कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दलित बस्ती का दौरा एक हनीमून और पिकनिक था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें