बारिश के लिए मेंढक की पूजा

गुरुवार, 26 जून 2014 (12:19 IST)
इंदौर। समय पर मानसून की आमद नहीं होने से लोगों में मायूसी है। अच्छी वर्षा के लिए शहर में पूजा-पाठ के साथ ही टोटकों का दौर भी शुरू हो गया है।


इसी क्रम में बुधवार सुबह कामगार महिला संघ की महिलाओं ने इन्द्र देवता को मनाने के लिए राजवाड़ा स्थित अहिल्या बाई की प्रतिमा के समक्ष मिट्टी और गोबर से बने मेंढक की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की।

उल्लेखनीय है कि इंदौर में हर वर्ष 15 जून के आसपास मानसून की आमद हो जाती है, लेकिन इस बार जून माह समाप्त होने जा रहा है, लेकिन अब तक मानसून रूठा हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें