भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर फिसला विमान, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (08:04 IST)
मुंबई। मुंबई में भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात लैंडिंग कर रहा स्पाइसजेट का एक विमान रनवे से अचानक फिसल गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना में किसी तरह के किसी नुकसान या किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह विमान बोइंग 737-800 जयपुर से आ रहा था। सोमवार आधी रात को यह हादसा हुआ।
 
घटना के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया है और उड़ान संचालन के लिए एक दूसरे रनवे का उपयोग किया जा रहा है।  अधिकारियों के मुताबिक कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट करने की संभावना है।
 
मुंबई में भारी बारिश से हालात खराब बने हुए हैं। लगातार बारिश से ट्रेन और उड़ानों को प्रभावित किया है। भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 16 लोगों की मौत की खबरें हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी