महाराष्ट्र एटीएस में जवानों की कमी

बुधवार, 25 नवंबर 2009 (22:47 IST)
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते के लिए स्वीकृत संख्या की तुलना में इसमें 70 फीसदी तक कर्मचारियों की कमी है। 26/11 के आतंकवादी हमले में इसके प्रमुख हेमंत करकरे आतंकवादियों की गोली से मारे गए थे। विभिन्न आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए बनाए गए इस बल में फिलहाल 300 जवान हैं।

आँकड़ों के अनुसार एटीएस में सिपाहियों और हवलदारों की कुल संख्या 240 है जबकि इसके लिए स्वीकृत संख्या 730 है।

मध्य स्तर पर भी अधिकारियों की संख्या बहुत ठीक नहीं है। स्वीकृत पुलिस अधीक्षकों की संख्या चार है जबकि अभी सिर्फ एक पुलिस अधीक्षक हैं। सहायक पुलिस आयुक्तों की संख्या तीन है जबकि इसके लिए स्वीकृत पद नौ हैं और 50 निरीक्षकों के बजाए अभी 20 ही निरीक्षक हैं।

किसी भी मामले की पहली जाँच करने वाले उपनिरीक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या 155 है, जबकि फिलहाल इनकी संख्या सिर्फ 30 है।

करकरे के साथ एटीएस के मुठभेड़ विशेषज्ञ इंस्पेक्टर विजय सालस्कर भी पिछले वर्ष 26 नवंबर की रात कामा अस्पताल में आतंकवादियों के हाथों मारे गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें