मूर्तियां ढकने का फैसला अतार्किक-भाकपा

बुधवार, 11 जनवरी 2012 (14:50 IST)
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी बसपा के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियों को ढकने के चुनाव आयोग के फैसले को भाकपा ने अतार्किक करार दिया।

भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने चुनाव आयोग के मूर्तियों को पर्दे में ढकने के फैसले को अतार्किक बताते हुए उससे असहमति जताई।

चुनाव आयोग से पांच राज्यों में निष्पक्ष और साफ सुथरे तरीके से चुनाव कराने का अनुरोध करते हुए राजा ने कहा कि कुछ लोग धनबल और बाहुबल से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करते हैं, जिसे रोका जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को राज्य में चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के लिए एक समान माहौल सुनिश्चित करना चाहिए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें