लखनऊ रेप कांड : आईपीएस ने जांच पर प्रश्नों को दी चुनौती

मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (22:11 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में एक महिला की बर्बर हत्या के मामले में पुलिस ‘थ्योरी’ को लेकर उठ रहे सवालों और सीबीआई जांच की मांग के बीच जांच से जुड़े एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने चुनौती देते हुए कहा है कि यदि इस मामले में उनकी जांच गलत साबित हुई तो आगे वे कभी कोई जांच नहीं करेंगे।
FILE


लखनऊ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, मोहनलालगंज में घटित वीभत्स घटना की जांच यदि गलत साबित हुई तो फिर कभी कोई और जांच नहीं करूंगा। आरोपी रामसेवक यादव की गिरफ्तारी के बाद मृतका के परिवार वालों तथा भाजपा, कांग्रेस और बसपा सहित प्रदेश के विपक्षी दलों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

मृतका के देवर ने कहा, पुलिस ने किसी राजीव का नाम लिया है लेकिन जांच में उसे शामिल नहीं किया है। वह राम सेवक यादव का मालिक है। मृतका की बेटी ने भी राजीव का नाम लिया है।

35 वर्षीय महिला की 16 जुलाई की रात वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई थी। मृतका का निर्वस्त्र शव मोहनलालगंज के बलसिंह खेडा गांव के एक स्कूल से बरामद हुआ था। मृतका मूल रूप से देवरिया की रहने वाली थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें